
मौसम विभाग की भविष्यवाणी, मानसून इस साल सामान्य रहेगा
दक्षिण पश्चिम मानसून इस साल सामान्य रहेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है. कहा जा रहा है कि इससे क़षि क्षेत्र को फायदा होगा. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को घोषणा की कि इस साल देश में सामान्य मानसून होगा. आईएमडी के महानिदेशक के.जे. रमेश ने कहा कि वर्तमान अनुमान के अनुसार, इस बार सामान्य (96 प्रतिशत से पांच प्रतिशत कम ज्यादा) बारिश होगी.
उन्होंने यह भी बताया कि केरल में मानसून आने की तारीख की घोषणा मई के अंत में की जाएगी. भारत में मानसून पहले दक्षिण में केरल 1 जून तक आ सकता है और पश्चिमी राज्य राजस्थान में सितंबर तक पहुंचने के आसार हैं. आपको बता दें कि पूरा उत्तर भारत अभी भीषण गर्मी का कहर झेल रहा है.
सोमवार को हरियाणा के नारनौल में सबसे अधिक 54 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं लखनऊ में 36.8 डिग्री सेल्सियस और पटना में 33.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापतान रहा. जबकि मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पारा 43.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.