जब हमारा घर के खाने से जब मन ऊब जाता है तो हम स्वादिष्ट खाने का जायका लेने के लिए किसी रेस्टोरेंट को जाते है. वहां जाकर हमारा मन भी लग जाता है. आज हम आपके लिए अलग-अलग रेस्टोरेंट लेकर आए है. चलिए दिखाते है क्या है इनकी खास बातें :-
तेपई के रेस्त्रां में मेहमानों को नर्स की पोशाक पहनाई जाती है और महिला वेट्रेस खाना परोसती हैं.
न्यूयॉर्क में स्थित इस रेस्त्रां में न्यूड होकर खाना खाया जाता है. शरीर के कुछ हिस्सों में खाना खाने वाले चाहें तो कपड़े रख सकते हैं.
मोस्को में एक रेस्त्रां भी हैं जहां काम करने वाले वेट्रेस और बार टेंडर जुड़वा हैं. जुड़वा बहन वेटर्स को देखने के चक्कर में इस रेस्त्रां में आने वाले मेहमानों की संख्या में इजाफा होता है.