वैलकम रूम केे इंटीरियर में कुछ बातों का ध्यान रखकर डिफरेंट एण्ड स्टाइलिश लुक दिया जा सकता है। गेस्ट रूम को बेस्ट रूम बनाने के लिए मेहमानों के आने से पहले उनकी खातिरदारी की तैयारी शुरू कर दीजिए और अपनी इस मुलाकात को यादगार बनाने की हर मुमकिन कोशिश कीजिए।
गेस्ट रूम में हमेशा हल्के रंगों का प्रयोग करें,जैसे ऑफ व्हाइट, क्रीम, लाइट ब्ल्यू आदि। हल्के रंग आंखों को सुकून पहुंचाने वाले होते है। इसके साथ ही कमरे को आकर्षक लुक देने के लिए कमरे की चादरें और पदों के रंग मिलते-जुलते की सलेक्ट करें।
कुछ लोग गेस्ट रूम को स्टोरेज रूम में भी बदल देते हैं।
इसलिए गेस्ट रूम में घर का कोई भी पुरानी चीज या फिर बेकार पडे सामान को ना रखें। इससे घर इस हिस्से में ठहरने वाले मेहमान को परेशानी हो सकती है।
कमरे में कपडों और दूसरे सामान को रखने के लिए एक अलमारी जरूर रखें।
कमरे में फर्नीचर बहुत ज्यादा नहीं होना चाहिए। इससे गेस्ट को चलने फिरने में आसानी होगी।
कमरे में कचरा रखने के लिए छोटा-सा कूडे दान जरूर रखें। आप चाहें तो साइड टेबल पर कुछ पुस्तक व पत्रिकाएं भी रख सकते हैं।