यदि आप भी गर्म चाय पीते है तो पढ़ें ये खबर

Lifestyle

बहुत से लोगों की आदत होती है कि वे बिल्कुल गरमागरम चाय पीते हैं। अगर आप भी बहुत गरम चाय पीने की शौकीन हैं तो अपनी इस आदत पर तुरंत ब्रेक लगाएं।

Image result for गर्म चाय

अमेरिका में हुई एकशोध के मुताबिक ज्यादा गरम चाय पीने से गले का कैंसर होने का खतरा काफी बढ़ जाता है। एक अमेरिकी मेडिकल जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार ज्यादा गरम चाय पीने से खाने की नली का या गले का कैंसर होने का खतरा आठ गुना तक बढ़ जाता है।

वैसे बता दे कि ईरान में चाय बहुत अधिक पी जाती है। वहां जो लोग मादक पदार्थों का सेवन नहीं करते थे, उनमें भी जब इसोफेगल कैंसर की शिकायत पाई गई तो रिसर्च के दौरान यह सच सामने आया कि अधिक गरम चाय गले के टिश्यूज को नुकसान पहुंचाती है।
आंच से चाय उतारने के दो मिनट के अंदर चाय पीने वालों को कैंसर का खतरा उन लोगों के मुकाबले पांच गुना बढ़ जाता है, जो चार-पांच मिनट के बाद पीते हैं। यह शोध करीब पचास हजार लोगों की चाय के तापमान पर हुआ।
….