मध्यप्रदेश के उज्जैन में सिंहस्थ महाकुंभ के दौरान 121 फीट लंबी अगरबत्ती भक्तों के आकर्षण का केन्द्र बनी रही. इस अगरबत्ती को मालाधारी समाज द्वारा बनाया गया था. यह पूरे सिंहस्थ 45 दिनों तक अखंड जलने वाली साढ़े तीन फीट मोटाई की अगरबत्ती रही और इसका वजन 4000 किलो रहा. इसको लेकर गौरक्षक समिति के प्रमुख के द्वारा एक दावा पेश किया गया कि इस अगरबत्ती को बनाने में लगभग तीन लाख रुपए की लागत आई. कहा गया कि उज्जैन ले जाने के बाद भी इसके तैयार होने में और 5 दिनों का समय लगा.
सामग्री :-
2100 किलोग्राम गोबर, 500 लीटर गोमूत्र, 180 लीटर दही, 180 लीटर दूध, 520 किलोग्राम गूग्गल, 500 किलोग्राम खोपरे का बुरादा, 45 लीटर घी का उपयोग कर के बांस के दो बंबू पर इन सामग्रियों का लेप लगा कर की गई तैयार.