ताईवान के सोशल मीडिया में आजकल प्लास्टिक बैग सेल्फ़ी का ट्रेंड चल रहा है अब सोशल मीडिया तो है ही ऐसा प्लेटफॉर्म जहां हर पेचीदा से पेचीदा बात भी खास हो जाती है। ऐसा ही अभी ताइवान के सोशल मीडिया मे हो रहा है प्लास्टिक बैग का फैशन लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है ये लोग प्लास्टिक बैग पहन कर अपनी सेल्फी सोशल मीडिया मे पोस्ट कर रहे है.
7-एलेवेन नामक ब्रांड प्लास्टिक बैग का एक लोकप्रिय ब्रांड है और यहाँ महिला हो या पुरुष कपड़े त्याग कर ये प्लास्टिक बैग पहन कर सेल्फी पोस्ट कर रहे हैं फेसबुक से लेकर ट्विटर तक यह फैशन ट्रेंड हो रहा है। यहाँ तक की बिल्ली को भी नहीं छोड़ा उसे भी पहना दिया ये प्लास्टिक बैग। आगे क्लिक करके ये ट्रेंडी सेल्फी देखिये।