यहाँ बन गया दुनिया का सबसे लम्बा एक्सप्रेस-वे

OMG!

चीन ने एक रेगिस्तान में दुनिया के सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे का निर्माण कर डाला है. आर्थिक विकास चीन के अजेंडे में सबसे ऊपर है और इसीलिए वह चीन में मूलभूत ढांचे को विकसित करने में जुटा हुआ है. चीन की नई उपलब्धि है कि उसने 25 सितंबर को दुनिया के सबसे बड़े रेगिस्तानी एक्सप्रेसवे का निर्माण का काम पूरा कर लिया है.

लिनबई प्रॉजेक्ट के तहत लिन्हे शहर को बैगेदा से जोड़ने वाले इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया गया है. इस एक्सप्रेस वे की लंबाई 930 किलोमीटर है. चीन का बादैन रेगिस्तान दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा रेगिस्तान है और यहां कोई आबादी नहीं बसती है.