यहाँ मौजूद है इन्सान जैसा दिखने वाला पेड़

OMG!

बुल्गारिया के बाल्कन पहाड़ों में अजीबों-गरीब पेड़ हैं जिसके इंसान की तरह हाथ, पैर और सिर भी हैं. पेड़ की लम्बाई 65 फ़ीट है. पेड़ का आकार ऐसा क्यों हुआ इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है. इस पेड़ की तुलना हॉलीवुड की फिल्म लार्ड ऑफ़ रिंग्स के बोलने वाले पेड़ से की जा रही है.