लंदन के 32 वर्षीय डिजानइर लॉन्डोनेर गिएनलूका ने भविष्य का फ्लोटेल यानी पानी में तैरने वाला होटल की योजना बनाई है. रीढ़ की हड्डी की के आकार के इस होटल की खासियत यह होगी कि इसके कमरों का व्यू हमेशा बदलता रहेगा.
वह इस वजह से क्योंकि यह भव्य स्ट्रक्चर लगातार समुद्र में तैरते हुए हिलता रहेगा. इस होटेल का नाम MORPHotel रखा गया है. इसमें गेस्ट रूम, रेस्टोरेंट, सिनेमा, स्वीमिंग पूल सहित वे सारी सुविधाएं मुहैया हो सकेंगी, जो भूमि पर बने किसी होटल में मिलती हैं.
800 मीटर लंबे रीढ़ के आकार के इस होटल में एक बोट की सुविधा भी होगी, जो मेहमानों को लाने- ले जाने के काम में आएगी. यह होटल पर्यटकों को क्रूज शिप का विकल्प मुहैया कराएगा, जो मेहमानों को नए और अज्ञात जगहों पर ले जाएगा.
इस होटल की सबसे अहम बात यह है कि इसे किसी भी गोदी में जोड़ा जा सकेगा. इससे वहां के स्थानीय नागरिकों को इस लग्जरी फ्लोटेल के थिएटर, रेस्टोरेंट या गार्डन में जाने का मौका मिल सकेगा. यह आत्मनिर्भर होटल होगा, जिसमें सोलर पैनल, रेन वॉटर, वेव एनर्जी को स्टोर करने की क्षमता होगी.