यह अभिनेता है कैटरीना के भाई…

Entertainment

बॉलीवुड में कई अभिनेता ऐसे भी हैं जिनका फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्रियों से साथ खून का रिश्ता नहीं है लेकिन वे उनसे राखी बंधवाते रहे हैं. तथा जब राखी के बारे में बात हो रही है तो जनाब बता दे कि, राखी के त्यौहार की तैयारी में बहने एक महीने पहले ही जुट जाती है.

कैसी राखिया होंगी, राखी की थाली कैसे तैयार होगी. इन सब की चर्चा एक महीने पहले से ही शुरू हो जाती है. आपको बता दे की बॉलीवुड की ‘बॉर्बी गर्ल’ के नाम से चर्चित हो चुकी हमारी कैटरीना कैफ का कोई भाई नहीं है और वे अर्जुन कपूर को भाई जैसा समझती हैं और उन्हें राखी बांधती हैं. जी हां कैटरीना को अर्जुन भी अपनी बहन मानते है. तथा आज के दिन भी यह दोनों एक दूसरे को समय निकालकर राखी बांधे. कैटरीना कैफ जो के अभी फ़िलहाल सलमान खान के संग में अपनी फिल्म ‘टाइगर जिन्दा है’ की शूटिंग में व्यस्त चल रही है.