दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में एक नीम का पेड़ आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां एक ऐसा नीम का पेड़ है जिसमें से बियर निकल रही है. आप भी हैरान हो गए ना…? लेकिन यह सच है, यहां एक नीम का पेड़ में से पानी की तरह तरल पदार्थ निकल रहा है. लोग इसे नीम बीयर कहकर पी रहे हैं. अब आलम ऐसा है कि बड़ी संख्या में लोग बीयर पीने पहुंचने लगे हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के हेड गार्डनर का कहना है कि बड़ी संख्या में लोग इस सफेद रंग के तरल पदार्थ को लेने के लिए आते हैं. नीम के पेड़ से निकलने वाले सफेद रंग के तरल पदार्थ को जो पीते हैं उन्हें बीयर की तरह नशा होता है. यहां आने वाले लोगों को एक शख्स पेड़ पर चढ़ाता है और उसके बाद नीम से निकलने वाले तरल पदार्थ को बोतल में भरकर मांगने वाले को देता है.
नीम से निकलने वाले इस तरल पदार्थ को अब लोग नीम बीयर के नाम से पुकारने लगे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस नीम के पेड़ से रोजाना 10 लीटर नीम बीयर निकलता है. पहले तो लोग इसे देखने आते थे, लेकिन एक शख्स ने जब नीम बीयर को पीया और उसे नशे का अहसास हुआ तो इसके बाद यहां लोगों की लंबी कतार लगने लगी.