यह बिकनी करेगी समुद्र का प्रदुषण ख़त्म, जानिए कैसे?

OMG!

अगर आपसे कहे की केवल एक बिकिनी पूरे समुद्र को साफ कर सकती है तो आपको बिलकुल भी भरोसा नही होगा. लेकिन यह एकदम सही है क्‍योंकि वैज्ञानिकों ने एक ऐसी बिकिनी निर्मित की है जो समंदर में प्रदूषण फैलाने वाले तत्वों को ख़त्म करेगी. कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय ने द स्पॉन्ज बिकिनी सूट नाम की एक बिकनी का निर्माण किया है जिसे पहनकर नहाने के साथ साथ समुद्र का प्रदुषण भी ख़त्म होगा.

ब्रिटिश न्यूजपेपर के हवाले से वियरेबल टेकनोलॉजी प्रतियोगिता में इस नई खोज को प्रथम पुरस्कार से भी नवाजा गया है. बता दे की इसे एक नए खास तरह के मैटीरियल से निर्मित किया गया है जिसे स्पॉन्ज नाम दिया गया है.

यह स्पॉन्ज समुद्र में जमे तेल और कैमिकल से निकलने वाले हानिकारक तत्वों को अपने अंदर सोख लेता है और पानी साफ करता है. बता दे की यह अपने वजन से 25 गुना ज्यादा गंदगी सोख सकता है.