यह लड़की ऑनलाइन बेच रही है अपनी वर्जिनिटी

OMG!

आज के इस आधुनिक युग में इंसान हर चीज ऑनलाइन खरीद लेता है. जैसे खाने की चीज, कपड़ा, फर्नीचर और कार. वैसे कहें की अब ऑनलाइन सब कुछ खरीदा और बेचा जा सकता है. लेकिन एक लड़की ने तो ऑनलाइन अपनी वर्जिनिटी को नीलाम कर दिया. इस 18 साल की लड़की के वर्जिनिटी को खरीदने वाला व्यक्ति हॉन्ग कॉन्ग का एक बिजनेसमैन हैं.

मामला रोमानिया का है जहां पर 18 साल की मॉडल एलेक्जेंडरा क्रेफे एक ऑनलाइन एस्कॉर्ट एजेंसी के जरिए अपनी वर्जिनिटी को नीलाम कर दी. खबरों के अनुसार इस 18 साल की मॉडल एलेक्जेंडरा क्रेफेन की वर्जिनिटी को हॉन्ग कॉन्ग के बिजनेसमैन खरीदा है. लड़की के वर्जिनिटी की कीमत लगभग 16 करोड़ रुपए में चुकाई है. अपने इस फैसले के पीछे क्रेफेन बताती हैं कि अगर मै किसी लड़के से संबंध बनाती हूँ तो क्या पता वह भविष्य में मुझे छोड़ दे. यही कारण है कि मै इस मौके से कुछ पैसे कमा लूं.