यहाँ एक युवती अकेले और तन्हा लड़कों से दोस्ती करती है ! दोस्ती के बाद युवती युवक से पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ सवाल पूछती है। फिर युवती पूछती कि आपको किसी का अकेलापन दूर करना कैसा लगता है?
युवक कहता है- ‘यह मे खुशी की बात है कि मैं किसी का अकेलापन दूर कर सकूं! फिर वो उन लड़को को अपनी कार में बैठाकर एक ऐसी जगह ले जाती है जहां उनका अकेलापन दूर हो जाता है।
नोएडा में इन दिनों एक लड़की रेस्टोरेंट या जैसी जगहों पर अकेले बैठे अकेले लड़कों से पहले मिलती है और उनसे दोस्ती करती है। इसके बाद यह लड़की उनको अपनी कार में बैठाकर ऐसी जगह ले जाती है जिसके बारे में उन्होंने सोचा भी नहीं होता है।
मसला यह है की युवती लड़कों को नोएडा के ओल्ड एज होम ले जाती है। ओल्ड एज होम में भी कई बुजुर्ग अपने अकेलेपन को झेल रहे होते हैं। ऐसे में युवती अकेले रह रहे युवाओं को वहां इसलिए लेकर आती है, जिससे वो उन बुजुर्गों के अकेलेपन को दूर कर सकें.