हम सबको अपने आस पास अकसर कई ऐसी कलाओं को देखने को मिलता है, जो बेहद हैरतमंद होती है. सोचिए अगर आप किसी महिला को अपने ही पेट की गांठ बांधते हुए देखे तो यकीनन ये सच नहीं लगेगा. जी हां कुछ ऐसे ही कला के बारें में हम आपको बता रहें है, जिन पर आखों देखी यकीन करना भी बेहद मुश्किल है.
सर्बिया में मिरजाना कीका नाम की ये लड़की एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट हैं जो ऐसी आर्ट बना लेती हैं, जिसे देख के यकीन करना नामुमकिन लगता है. हम आपको बता दें कि मिरजाना अपने आर्ट से अपने कमर को ऐसा बना दिया कि लोगों को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होगा. कुछ ऐसा नजारा कि देख कर लगे कि जैसे इन्होंने अपने कमर में गांठ बांध ली है.