यह शख्स कर लेता है अपने धड से सिर अलग

OMG!

सोशल मीडिया में पिछले कई दिनों से एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें एक गुंडे टाइप का व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के गले में चाकू रखकर उसकी गर्दन काटने की कोशिश कर रहा है. इस पूरी घटना को एक लड़का देख भी लेता है और कुछ देर बाद दूसरे व्यक्ति का सिर धड़ से अलग हो जाता है. दरअसल, यह सारा कारनामा कैलिफोर्निया के रिच फर्ग्युशन का है, जो अपने सिर को धड़ से अलग कर देता है. सुनने में यह अटपटा लग सकता है, लेकिन सच है. दरअसल रिच एक प्रैंक स्टार है. इस तरह के अजीबोगरीब करतबों से लोगों को भौचक्का कर देता है.

रिच ने अपने साथियों की मदद से एक ऐसा शूट बनवाया है, जिसमें वह आसानी से झुककर अपने सिर को नीचे कर सकता है, लेकिन सूट पहले की तरह स्ट्रेट अवस्था में ही रहता है.देखने वालों का अहसास होता है, जैसे कि रिच ने अपनी गर्दन को जमीन पर गिरने से बचाया हो और उसे हाथों की मदद से पकड़ लिया हो. हालांकि, रिच अपनी क्रिएटिविटी के साथ-साथ योग की भी काफी मदद लेते हैं. सड़कों पर इस तरह किसी को गर्दन निकालते देख अधिकतर महिलाएं चिल्ला पड़ती हैं, और बच्चे भाग खड़े होते हैं. रिच फर्ग्युशन ने लोगों के रिएक्शन को अपने वीडियो में कैद किया है.