फिल्म ‘काबिल’ में ऋतिक रोशन के साथ नजर आई यामी गौतम ने कुछ ऐसी हरकत कर दी जिससे इस फिल्म की टीम को उनकी वजह से शर्मिंदा होना पड़ा, लेकिन बाद में ऋतिक रोशन ने यामी गौतम को भी नहीं बख्शा.एक खास मौके पर यामी गौतम ने कुछ ऐसी लापरवाही कर डाली कि ऋतिक और उनके पिता राकेश रौशन भी अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए।दरअसल हुआ यू कि फिल्म ‘काबिल’ के लिए प्रतियोगिता रखी गई थी जिसके 100 विजेताओं के साथ फिल्म की टीम का मीट एंट ग्रीट इवेंट रखा गया था।इस इवेंट के लिए विजेताओं को मुंबई में जुहू स्थित एक होटल शाम 5 बजे में ऋतिक रोशन, राकेश रोशन और यामी गौतम से मिलने पहुंचना था.
शाम 5 बजे तक सभी 100 विजेता होटल में पहुंच गए और कलाकारों का बेसबरी से इंतजार करने लगे.इससे पहले की घड़ी में 6 बजते ऋतिक रोशन और फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन भी वहां आ गए लेकिन वहां पहुंच कर जो हुआ उसे देखकर ऋतिक रोशन और राकेश गुस्से से लाल पीले हो गए।हुआ यूं कि 6 बजे तक भी यामी गौतम वहां नहीं पहुंची.ऋतिक रोशन की टीम यामी से लगातार कॉन्टेक्ट करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला.
टाइम के साथ साथ ऋतिक रोशन और राकेश रोशन का गुस्सा भी बढता गया और सब वहां से जाने की तैयारी करने लगे.अब आप सोच रहे होंगे यामी आईं या नहीं.यामी आईं तो सही लेकिन 7 बजे।उन्हें वहां ना को उनका कोई फैन मिला ना ही टीम के लोग.इसके बाद ऋतिक रोशन और राकेश रोशन का गुस्सा तो मुनासिब था.वो यामी पर जमकर भड़के।उसके बाद जो हुआ वो और भी हैरान करने वाला था.ऋतिक के गुस्से से बेखबर यामी ने मासूमियत से कहा कि सॉरी, इसके लिए ट्रेफिक जाम जिम्मेदार है।