युवक के कान में प्रेग्नेंट कॉक्रोच ने दिए 25 अंडे

OMG!

हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे. आपको बता दें चीन के एक 19 वर्षीय युवक के कान में कुछ परेशानी हुई. और जब वह डॉक्टर को दिखाने गया, तो डॉक्टर ने जांच करने के बाद उसे जो बताया वह बेहद असाधारण था. डॉक्टर ने उसे बताया कि उसके कान में एक मादा कॉक्रोच रह रहा था, वो भी प्रेगनेंट!

कोई भी ऐसा पता लगने पर यकीन और इसे पसंद भले ना करे. लेकिन इस शख्स के साथ ऐसा ही हुआ. ‘वायरल थ्रेड’ के मुताबिक, यह घटना चीन के एक 19 वर्षीय युवक ली के साथ हुई. प्रेग्नेंट कॉक्रोच ने 25 अंडे भी दिए. जिन्हें बाद में डॉक्टर ने निकालकर बाहर किया. लेकिन ये कितना मुश्किल रहा होगा, ये केवल ली ही बता सकता है.