यूलिया वेंतूर भारत में आ कर अपना टैलेंट तेज़ी से दिखा रही है और सलमान के साथ पक्की दोस्ती के कारण उनका नाम भी हमेशा सुर्ख़ियों में रहता है. अब तो हिमेश रेशमिया को यूलिया वेंतूर में जेनिफर लोपेज़ या रेहाना जैसा बनने का हुनर नज़र आने लगा है. बता दें कि कुछ समय पहले ही यूलिया वेंतूर ने हिमेश के लिए एक सिंगल रिकार्ड किया था और बाद में इसका वीडियो भी शूट किया गया.
इसी गाने के बारे में बातचीत के दौरान हिमेश ने बताया कि यूलिया वेंतूर में जेनिफर लोपेज या रिहाना बनने के सभी गुण मौजूद है. यह पूछने पर कि क्या यूलिया वेंतूर को भारत की जेनिफर लोपेज़ की तरह प्रोजेक्ट किया जा सकता है, इस पर हिमेश ने कहा “हां, क्यों नहीं, उससे भी बड़ी. कुछ कह नहीं सकते. मुझे सलमान ने ब्रेक दिया तो पहला गाना जब मैंने फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ के लिए किया था.
उसे रिलीज होकर अब 19 साल हो गए . मुझे पता ही नही चला कब 19 साल हो गए. बच्चा था ,जब मैंने शुरू किया था. आज मेरे 700 गाने हो गए हैं.” हिमेश रेशमिया ने कहा “सलमान खान का मेरे करियर में बहुत बड़ा योगदान है. वक़्त नहीं लगता जब आपका समय शुरू होता है और आप देखते देखते बड़े बन जाते है. तो जेनिफर लोपेज हो क्यों, मुझे लगता है यूलिया अगली रिहाना भी बन सकती है. होने को कुछ भी हो सकता है.वैसे हिमेश रेशमिया ये बात कह रहे हैं तो कोई अचरज नहीं क्योंकि हिमेश रेशमिया और यूलिया में एक समानता है. दोनों के करियर को बनाने में फिल्म अभिनेता सलमान खान का बहुत बड़ा योगदान है.