यूलिया सलमान से हैं बहुत अपसेट

Entertainment

सलमान खान और उनके रोमांस की चर्चा सुर्ख़ियों में रहती है. इन दिनों सलमान का नाम रोमानियन हसीना लुलिया वंतूर के साथ जोड़ा जा रहा है. काफी समय से दोनों एक दूसरे के साथ नजर आ रहें हैं. दोनों की सगाई और शादी की ख़बरें भी आईं लेकिन अब उनके झगड़े की खबर आ रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हाल ही में सलमान खान और लुलिया के बीच जमकर झगड़ा हुआ और इस झगड़े की वजह बना सलमान खान का ‘द बैंग टूर’. सोर्सेज की माने तो युलिया इस टूर में अपने सिंगिंग टैलेंट को दुनिया के सामने रखना चाहतीं थीं लेकिन भला सलमान ऐसा कैसे होने दे सकते थे.उन्होंने साफ साफ युलिया को मना कर दिया. अब जाहिर सी बात है दोनों के बीच इसे लेकर बहस हुयी होगी जो बाद में झगड़े की वजह बन गई. इस झगड़े की वजह से ही लुलिया इससे दूर हो गईं. रिपोर्ट की मानें यूलिया सलमान से बहुत अपसेट हैं.

इस टूर पर सलमान के साथ उनकी मां सुशीला चरक (सलमा), बहन अर्पिता खान और बहनोई आयुष शर्मा थे. इनके अलावा, बिपाशा बसु, डेजी शाह और मनीष पॉल सहित चुनिंदा फ्रेंड्स भी सलमान के साथ थे. सलमान का ‘द बैंग टूर 16 अप्रैल को हांगकांग में शुरू हुआ. इसमें सलमान के साथ अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा ने परफॉर्म कर ऑडियंस को एंटरटेन किया.इसके बाद सलमान और उनकी टीम ने ऑकलैंड, न्यूजीलैंड में परफॉर्म किया. 22 अप्रैल को मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में सलमान के इस टूर की आखिरी परफॉर्मेंस थी. आपको बता दें कि युलिया वर्ष 2016 में हिमेश रेशमिया के म्यूजिक एल्बम ‘आपसे मौसिकी’ से बतौर सिंगर डेब्यू किया. युलिया ने सलमान की फिल्म हीरो में भी अपनी आवाज दी थी. अब पता नहीं सलमान को लुलिया के गाने से क्या प्रॉब्लम है. खैर हम तो यही दुआ करेंगे कि दोनों के बीच जल्द ही सबकुछ ठीक हो जाये.