ये महिला पिछले 30 सालों से खा रही है बर्तन साफ करने वाला स्पंज

OMG!

सबका अपना एक मनपसंद स्वाद होता है. किसी को खट्टा, किसी को तीखा तो किसी को मीठा पसंद होता है. दुनिया में जितने तरह के लोग उतने तरह के उनके स्वाद है. लेकिन केपटाउन की इस महिला के स्वाद को जानकर तो कोई भी दांतों तले अंगुलियां दबा लें.

दक्षिण अफ्रीका में केपटाउन के बॉक्सबर्ग में रहने वाली 36 साल की कैंडिस नॉक्स को बर्तन साफ करने वाले स्पंज में स्वाद आता है. ये स्पंज कैंडिस को बहुत पसंद है और यह दिन भर में एक या दो नहीं पूरे दर्जन स्पंज चटखारे लेते हुए खा जाती है.

कैंडिस जब 6 साल की थी तब से ही उन्हें स्पंज खाना अच्छा लगता था. ऐसे में इस स्वाद की उनकी आदत बन गई और ये आदत कब धीरे-धीरे लत में तब्दील हो गई खुद कैंडी को भी नहीं पता चला. अब तो हालत ये है कि वो एक भी दिन स्पंज खाए बिना नहीं रह पाती हैं.

कैंडिस के अनुसार स्पंज बेस्वाद होता है फिर भी उन्हें ये खाने में स्वाद मिलता है. स्पंज खाने से उन्हें एक अलग तरह की ऊर्जा मिलती है. घर ही नहीं अगर वो कहीं बाहर भी जाती हैं तो अपने साथ टिफिन में ढेर सारे स्पंज भी लेकर जाती हैं. क्योंकि पता नहीं जहां वो जा रही हैं वहां उन्हें मनपसंद स्पंज मिले या नहीं.

सबसे हैरानी वाली बात ये है कि कैंडिस को स्पंज खाते लगभग 30 साल हो गए हैं लेकिन फिर भी उन्हें किसी तरह की कोई शारीरिक प्रॉब्लम नहीं हुई. डॉक्टरों के अनुसार वह पीका नाम के मनोदशा से ग्रस्त हैं. इसमें व्यक्ति बेस्वाद चीजें खाता है. खैर कुछ भी हो इस लत के कारण कैंडिस सोशल मीडिया पर खूब फैमस हो गई हैं.