अभी तक हम सब यह सुन रहे थे कि कैसे रणबीर कपूर, संजय दत्त के जीवन पर बनायी जा रही फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। चाहे संजय दत्त के जेल वाले जीवन के लिए खुद जेल में जाना हो या फिर संजय जैसे लुक के लिए अपना वजन बढ़ाना हो, रणबीर कपूर की मेहनत के कई किस्से सामने आ रहे थे।
लेकिन बुधवार को पहली बार रणबीर के लुक की झलक जैसे ही सामने आई तो साफ हो गया कि रणबीर की मेहनत कितना रंग ला रही है। दरअसल सोशल मीडिया पर जैसे ही रणबीर कपूर के संजय दत्त के लुक का फोटो नजर आया, चंद घंटों में ही यह फोटो वायरल हो गया। हर कोई कन्फ्यूज था कि क्या यह संजय दत्त हैं या रणबीर।
रणबीर कपूर का संजय दत्त का यह लुक कमाल का लग रहा है। इस लुक में उन्हें पहचानना ही मुश्किल हो रहा है कि वह असली संजय नहीं हैं।रणबीर ने इस शूट के लिए नीले रंग की शर्ट पहनी थी। शूट के लिए रणबीर की लगाई दाढ़ी और मूछ बिलकुल संजय दत्त जैसी ही नजर आ रही है। मुंबई के एक घर में शूटिंग करते हुए रणबीर कुछ ऐसे नजर आए।इस बीच ट्विटर ने रणबीर के इस लुक की काफी तारीफ की है।रणबीर इस फिल्म के लिए एक दो नहीं बल्कि 6 अलग-अलग लुक में नजर आने वाले हैं।