हम अपनी आम जिंदगी में दिन और रात दोनों ही देखते हैं और इसके आदी भी हो चुके हैं. प्रकृति का नियम है बदलाव दिन होता तो रात भी लेकिन इस दुनिया में ऐसी बहुत सी जगहें हैं जहां पर रात होती ही नहीं है सिर्फ दिन ही रहता है.
आज हम आपको ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर रात होती ही नहीं है सिर्फ दिन ही रहता है. तो जानिए ऐसी कुछ जगहों के बारे में–
फिनलैंड
हजारों झीलों और आइलैंड्स से सजा हुआ यह देश काफी सुंदर और आकर्षक है. गर्मी के मौसम में यहां करीब 73 दिनों तक सूरज अपनी रोशनी बिखेरता रहता है.
अलास्का
अलास्का अपने खूबसूरत ग्लेशियर के लिए जाना जाता है. यहां मई से जुलाई के बीच करीब 1440 घंटे का एक ही दिन होता है. उस दौरान सूरज डूबता ही नहीं.
आइसलैंड
ये ग्रेट ब्रिटेन के बाद यूरोप का सबसे बड़ा आईलैंड है. यहां पर मई के शुरूआत से लेकर जुलाई के अंत तक सूरज डूबता ही नहीं है. आर्कटिक गर्मियों के दौरान यहां पर सूरज आधी रात को डूबता है और सुबह तीन बजे उग जाता है.
कनाडा
दुनिया का सबसे बड़ा दूसरा देश अर्से तक बर्फ में डूबा रहता है और गर्मियों में यहां पर लगातार 50 दिनों तक सूरज उगा रहता है.
नॉर्वे
ये देश आर्कटिक सर्कल के अंदर आता है और इसे आधी रात का देश देश भी कहा जाता है. इसके साथ ही यहां की एक और दिलचस्प बात ये भी है कि इसी देश में ऐसी भी एक जगह है जहां पर पिछले 100 सालों से सूर्य दिखा ही नहीं है.