ये है दुनिया के सबसे महंगे 5 कुत्ते

OMG!

कुत्ते पलना हम सभी को अच्छा लगता है लेकिन क्या आप ऊँची नसल के कुत्तों की कीमत जानते है. कुत्तों की शुरुआती कीमत 3 लाख 32 हजार रुपए से 7 लाख के बीच होती है. लेकिन बेहतर ट्रेनिंग की वजह से ये करोड़ों रुपए तक बिकते हैं. इस नस्ल के कुत्ते बड़ी तेजी से बढ़ते हैं और इनमें सूंघने की क्षमता जबर्दस्त होती है. इस कारण से स्निफर डॉग के रूप में इनका इस्तेमाल होता है. इतना ही नहीं, 7 से 12 वर्ष की औसत उम्र वाले ये कोरियन कुत्ते आसानी से खुद को किसी भी माहौल में ढाल लेते हैं. आज हम आपको दुनियाभर के 5 सबसे महंगे डॉग ब्रीड्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

लाउचेन-4 लाख 65 हजार रुपए
रोटवेलर-4 लाख 65 हजार
कैनेडियन एस्किमो-3 लाख 99 हजार रुपए
तिब्बतन मस्टिफ/ कोरियन मस्टिफ-3 लाख 32 हजार
चाइनीज़ क्रस्टेड हेयरलेस-3 लाख 32 हजार