इस वक़्त दुनिया के सबसे बड़े Trades में से एक है Sex Trade. ये कारोबार बिलकुल कारोबार की तरह ही होता है. जिस्म की कीमत लगती है, लेन-देन होता है. इस काम को लोग इतने पेशेवर तरीके से करते है कोई बता नहीं सकता कि बात देह व्यवहार की चल रही है. Havocscope Research Institute ने अपनी स्टडी में एक रिपोर्ट निकाली जिसमें दुनिया के 12 सबसे बड़े Sex Markets के नाम थे. आपने सही सोचा, इसमें भारत भी शामिल है.
1. चीन
2. स्पेन
3. जापान
4. जर्मनी
5. अमेरिका
6. साउथ कोरिया
7. भारत
8. थाईलैंड
9.फिलिपींस
10. तुर्की
11. स्विट्ज़रलैंड
12. इंडोनेशिया