पंचायती राज दिवस के मौके पर आशियाना स्थित लोहिया सभागार में आयोजित सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाँवों को आधुनिक बनाने की बात कही. कार्यक्रम में योगी ने कहा कि स्मार्ट सिटी बनाने के साथ-साथ गाँवों को स्मार्ट बनाने की बात की जानी चाहिए. लोग कहते हैं कि शाम के वक्त जहां अंधेरे की शुरुआत हो जाए समझ लो यूपी आ गया है. हमें इस मिथक को बदलना है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी लोग बिजली कनेक्शन जरूर करवाएं बिजली मीटर लगवाएं. सरकार गरीबी रेखा से नीचे परिवार वालों को निशुल्क कनेक्शन उपलब्ध कराएगी. गरीब की झोपड़ी तक बिजली पहुंचाना हमारा लक्ष्य है. देश के विकास के लिए यूपी का विकास जरूरी है.
अगर आप सभी साथ दें तो 2018 तक पूरे यूपी में 24 घंटे बिजली होगी लेकिन आप लोगों को साथ देना होगा. बिजली चोरी रोकना होगा. सभी लोग बिजली कनेक्शन जरूर करवाएं बिजली मीटर लगवाएं. सरकार गरीबी रेखा से नीचे परिवार वालों को निशुल्क कनेक्शन उपलब्ध कराएगी. गरीब की झोपड़ी तक बिजली पहुंचाना हमारा लक्ष्य है.