मुख्यमंत्री बनने से पहले CM योगी आदित्यनाथ की छवि एक हिंदू कट्टरवादी नेता के रूप में थी. अपनी इस छवि के कारण योगी आदित्यनाथ एक विशेष वर्ग के चहेते है, लेकिन आज योगी आदित्यनाथ ने जो ट्वीट किया- उसे लेकर उनके चाहने वालों ने ही उनका विरोध करना शुरू कर दिया है. दरअसल हनुमान जयंती के साथ-साथ हजरत अली का जन्मदिन भी था.
ऐसे में योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा, “हजरत अली के जन्म दिन पर प्रदेशवासियों को बधाई.” योगी आदित्यनाथ का यह ट्वीट उनके समर्थकों को पसंद नहीं आया. उनके समर्थकों में से किसी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि योगीजी बस यही होना बाकी था.
किसी ने लिखा जीतने के बाद आप मौलाना बन गए? किसी ने कहा सर आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी, तो किसी ने कहा ओवैसी, गिलानी, आजम, महबूब मुफ़्ती या अन्य मुस्लिम नेता हनुमान जयंती की बधाई तो नहीं देते, आप क्यों दे रहे हैं? कई लोग उनके इस ट्वीट का विरोध करते दिखे.