गोरखपुर के सहजनवा फोरलेन पर तेनुआ टोल प्लाजा के पास रविवार को एक लग्जरी कार में अज्ञात लोगों ने युवक का हाथ-पैर बांधकर उसे जिंदा जला दिया. सड़क किनारे खड़ी कार से आग की लपटें उठती देख लोग वहां पहुंचे तो उसमें युवक के बंधे होने का पता चला. जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचती, युवक जलकर राख हो चुका था.
नीले रंग की मारूति बलेनो कार का नंबर यूपी 53 सीजे 9938 है तथा जलने वाले युवक की अभी पहचान नहीं हो पाई है. यह भी पता नहीं चल पाया है कि युवक को क्यों जलाया गया है. कार मालिक भी अभी तक सामने नहीं आया है.
गाड़ी का रजिस्ट्रेशन किसी अग्रहरी के नाम पर है. घटना की सूचना पाकर आईजी मोहित अग्रवाल, एसपी ग्रामीण ज्ञानप्रकाश चतुर्वेदी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है. पुलिस जांच में जुट गई.