यूपी सरकार ने बुधवार को राज्य में कई बड़े प्रशासनिक फेरबदल किए है. मृत्युंजय कुमार नारायण को मुख्यमंत्री का सचिव नियुक्त किया गया है, इसके साथ ही प्रमुख सूचना सचिव पद से नवनीत सहगल को हटाते हुए उनका सारा काम अवनीश अवस्थी को सौंप दिया गया है, आपको बता दें कि अवनीश अवस्थी, सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रधान सचिव के तौर पर कार्यरत हैं.
प्रदेश सरकार ने बुधवार को कुल 20 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. प्रदेश सरकार ने नोएडा अथॉरिटी के चेयरमैन पद से रमा रमण को हटा दिया है. सरकार ने डिम्पल वर्मा, रमा रमण, नवनीत सहगल को उनके पदों से हटाया दिया गया है.
अनिता मेश्राम को सचिव बालविकास, आर पी सिह प्रमुख सचिव खनन, रणवीर प्रसाद यूपी एसआईडीसी के एमडी, आमोद यादव, पंधारी यादव, दीपक अग्रवाल, सदस्य राजस्व परिषद, विजय यादव गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण के वीसी (वेटिंग) नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही मेरठ के कमिश्नर आलोक सिन्हा का भी ट्रांसफर क्या गया है, उन्हें प्रमुख सचिव औद्योगिक बनाया गया है.