उत्तर प्रदेश के मथुरा में बीते साल 2 जून को हुए चर्चित जवाहर कांड मामले पर राज्यपाल राम नाईक के निर्देश पर गृह विभाग ने चल रही न्यायिक जांच पर रोक लगा दी है। अब इस मामले की जांच CBI करेगी। 2 जून 2016 को जवाहर बाग में कब्जा जमाए उपद्रवियों और पुलिस के बीच कई घंटे तक चली मुठभेड़ में दो पुलिस अधिकारी और 22 उपद्रवी मारे गए थे।
जवाहर बाग पर रामवृक्ष यादव अपने अनुयायियों के साथ सालों से कब्जा जमाए हुए था। 2 जून 2016 को जब पुलिस जवाहर बाग को खाली कराने पहुंची तो यादव के नेतृत्व में पहले से नैतान हथियारबंद उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में तत्कालीन एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी और एसओ संतोष कुमार यादव शहीद हो गए थे।