फ्रांस में वैश्यावृति पर रोक लगाने के लिए संसद में एक नया कानून पास किया गया है. फ्रांस में यौन संबंध के लिए भुगतान करने पर रोक लगा दी गई है. फ्रांस की संसद में उस बिल को मंजूरी मिल गई है जिसके अनुसार अब अगर कोई संबंध बनाता है तो उसे सजा मिलेगी. फ्रांस की संसद में पिछले कई महीनो से इस बिल पर चर्चा हो रही थी. लेकिन अब इसे मंजूरी भी दे दिया गया है. अगर अब कोई सेक्स करने के बाद पैसे देगा तो उसपर कार्रवाई होगी.
इस बिल के पारित होने के बाद अगर कोई सेक्स के बाद पैसे देते हुए पकड़ा गया तो उस ग्राहकों को पहली बार पकड़े जाने पर 1500 यूरो यानी भारतीय रूपये के हिसाब से तकरीबन 1 लाख चौदह हजार रूपये का जुर्माना होगा. इसके बाद भी अगर ग्राहक नही सुधार और दुबारा पकड़ा गया तो उसका जुर्माने की रकम को बढ़ा दिया जाएगा जो 3750 यूरो मतलब लगभग दो लाख चौरासी हजार रूपये तक का हो जाएगा. उसके अलवा पकड़े जाने के बाद आदमी को समाजसेवा करनी पड़ेगी.
आप को बता दें की इस बिल को पास कराने के पीछे यह मंशा थी की विदेशी दलालों के नेटवर्क को तोड़ना और उन यौनकर्मियों की मदद करना है. फ्रांस जैसे देश में कई सेक्स वर्कर हैं जिन्हें इस दलदल से बाहर आना है लेकिन वो अभी भी वहीं फंसी है. आप को बता दें की इस कनून को फ्रासं की संसद मे पास होने में तकरीबन दो साल से ज्यादा का वक्त लगा है. इस विवादास्पद कानून को लेकर फ्रांसीसी संसद के दोनों सदनों के बीच काफी मतभेद रहे हैं.