ब्रेकअप, आफ्टर ब्रेकअप एक साथ काम करना दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर के लिए बहुत ही नार्मल सी बात है. हालांकि, सुर्खियां बटोरने के लिए ये सब काफ़ी है. दर्शकों को ये देखने में काफ़ी मज़ा आता है कि कैसे एक एक्स-लवर्स साथ काम करते है. मगर, मानना पड़ेगा कि रणबीर और दीपिका दोनों ही बड़े प्रोफेशनल है.
वैसे, लगते तो हैं दोनों एक साथ बहुत प्यारे और इन्हें एक साथ देखने का मौका एक बार फिर सामने आया है. जी हां, एक बार फिर ये दोनों एक साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. ये खबर गुड न्यूज़ तो है मगर, छोटी सी. दरअसल ये दोनों एक ऐडवर्टाइज़मेंट के लिए साथ आने वाले हैं.
वैसे तो दीपिका और रणबीर दोनों ही अपनी आने वाली फिल्मों में बिजी हैं मगर, जल्द ही दोनों इस ऐड के लिए काम शुरू करेंगे. जहां एक तरफ़ रणबीर संजय दत्त की बायोपिक में बिजी हैं वहीं मैडम दीपिका हॉलीवुड फ़िल्म ट्रिपल एक्स के बाद संजय लीला भंसाली की फ़िल्म पद्मावती की शुरुआत करने वाली है. क्या आप भी रणबीर-दीपिका को एक साथ देखने के लिए एक्साइटेड है.