‘मातृ’ में अहम् भूमिका में दिखने जा रहे मधुर मित्तल ने इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर एक अहम् खुलासा करते हुए बताया है कि फिल्म में उन्होंने अपने आप को इतना बुरा बना लिया था ताकि रवीना टंडन का किरदार बहुत ही अच्छा दिखे. फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर से चर्चा में आये मधुर ने एक बातचीत में बताया कि ”जब मैं छोटा था तब मैंने रवीना के साथ फिल्म ‘कही प्यार ना हो जाए’ में काम किया था.
यह मेरा हमेशा का सपना था कि मैं वापस बड़ा होकर उनके साथ काम करूं क्योंकि बचपन से ही उनकी फिल्में देखकर बड़ा हुआ हूं.” इस दौरान बगल में बैठी रवीना ने मजाक में कहा “यह सपना नहीं था कि यह फिल्म में मुझसे मार खायेगा.” मधुर ने कहा कि यह एक ऐसी फिल्म है जिसमें एक संदेश भी है. यह उनकी 10 साल में भारत में की गई पहली फिल्म भी है. वो हमेशा से ही सही प्रोजेक्ट के आने का इंतजार कर रहे थे.
जब मातृ का ऑफर आया और सुना कि फिल्म में रवीना भी हैं तो वो काफी एक्साइटेड हो गए थे.इसी महीने की 21 तारीख़ को रिलीज़ हो रही फिल्म मातृ एक ऐसी माँ की कहानी है जिसकी बेटी का रेप हो जाता है और वो न्याय के लिए अपना रास्ता चुनती है.