
राइजिंग स्टार के पहले विनर बने बैनेट दोसांझ
कलर्स के शो राइजिंग स्टार के पहले विनर बैनेट दोसांझ इस बात से खुश हैं कि वह अब इस इंडस्ट्री का हिस्सा बन चुके हैं. ऐसा इसलिये क्योंकि वो हमेशा यही चाहते थे कि जिस तरह उनके पंजाब के गांव दोसांझ का नाम दिलजीत ने रोशन किया है, वैसा ही अब उनका भी नाम लिया जाएगा.
बैनेट ने बताया कि वह बचपन से दिलजीत को देख कर ही इंस्पायर हुए थे और उनका पूरा पिंड दिलजीत की गायिकी से खुश है. बैनेट पहले यह सोच कर नहीं बैठे थे कि उन्हें आगे चल कर भविष्य में सिंगिंग ही करना है. वह तो हैंडबॉल खेला करते थे लेकिन उन्हें उनके गुरूजी ने कहा कि बैनेट को म्यूजिक इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहिए.
अपनी एक पुरानी कहानी शेयर करते हुए बैनेट कहते हैं कि अपने पिंड में एक रियलिटी शो का हिस्सा वह सिर्फ इसलिए बने थे, ताकि उन्हें दिलजीत से मिलने का मौका मिले, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. मुलाकात राइजिंग स्टार के दौरान ही हुई.