राखी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट, राखी ने कहा मुझे नहीं पता

Entertainment

बॉलीवुड की आईटम गर्ल राखी सावंत गायक मीका सिंह पर टिप्पणी करके कोर्ट कचहरी के चक्कर में फंस चुकी हैं. लुधियाना की एक अदालत ने राखी सावंत के ख़िलाफ़ ग़ैर-ज़मानती वारंट जारी हुआ जिसकी तामील करने के लिए लुधियाना की एक पुलिस पार्टी मुंबई के लिए रवाना भी हो गई है.


इस मामले पर अब सुनवाई 10 अप्रैल को हो सकती है. राखी पर आरोप है उन्होंने पिछले साल एक टीवी कार्यक्रम के दौरान ‘रामायण’ लिखने वाले संत वाल्मीकि के बारे में आपत्तिजनक कमेंट की थी. दरअसल पिछले साल गायक मीका सिंह के बारे में कहा था- “अब मीका पहले जैसा बिलकुल नहीं है, जैसे भगवान वाल्मीकि पहले…. थे और बाद में बदल गए थे और फिर उन्होंने रामायण भी लिखी, उसी तरह मीका बदल चुका है.”


उस समय मीका पर एक नवोदित मॉडल ने उनके साथ छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे. बाद में, मीका इस मामले में बाइज़्ज़त बरी किये गए थे.राखी के इस बयान से वाल्मीकि समुदाय के कुछ लोगों ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई कि उनकी भावनाओं को ठेस पहुची है. राखी सावंत ने इस मुद्दे पर कहा- ‘मुझे नहीं पता की कोई वारंट जारी हुआ है, मुझे कोई नोटिस नहीं आया’.