राखी झांसी की रानी

Entertainment

अक्सर आपत्तिजनक बयानों को लेकर विवादों से घिरी रहने वाली राखी सावंत ने एक बार फिर खुद को ‘झांसी की रानी’ बता कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश की है. आपको बता दें कि अभी हाल ही में महर्षि वाल्मीकि पर टिप्पणी करने को लेकर वो विवादों में फंसी गई थीं.

अब इसके तुरंत बाद वो खुद की तुलना ‘झांसी की रानी’ से कर रहीं हैं. राखी सावंत ने कहा कि लोकतंत्र में किसी को डरने की जरूरत नहीं है, वह ‘झांसी की रानी’ की तरह साहसी हैं. महर्षि वाल्मीकि पर टिप्पणी करने को लेकर गुरुवार को राखी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी जिसमें उन्होंने खुद का बचाव किया और अपने बयान के लिए माफी भी मांगी थी.

इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में राखी ने अपनी तुलना ‘झांसी की रानी’ से कर डाली. उन्होंने कहा कि वो उन सभी लोगों से निपट लेंगी जो उन्हें विवादों में खींचने की कोशिश कर रहे हैं.