राजकुमार राव की फिल्म बहन होगी तेरी का पोस्टर है हटके

Entertainment

अभिनेता राजकुमार राव की हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म ट्रैप्ड ने लोगो को इम्प्रेस करने में कोई कमी नहीं छोड़ी और अब राजकुमार ने धारण किया है एक नया अवतार. नीला शरीर, माथे पर चंद्र गले में सांप और बाइक पर बैठे राजकुमार राव कह रहे हैं- बहन होगी तेरी.

Image result for new poster,behen hogi teri,rajkummar rao,shruti hasan,bollywood

हम बात कर रहे हैं राजकुमार राव की आने वाली फ़िल्म बहन होगी तेरी की. बहन होगी तेरी  एक रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म होगी जिसमें राजकुमार राव  के साथ श्रुति दिखाई देंगी. हटके टायटल की तरह इसका हटके पोस्टर भी रिलीज़ हुआ है जिसमें राजकुमार राव शिव भगवान के अवतार में बाइक पर बैठें हुए है.

निराश बैठे राजकुमार राव  का यह अवतार हमे सोचने पर मजबूर कर रहा है कि यह कैसी फ़िल्म होगी. इस अवतार के साथ ‘बहन होगी तेरी का टायटल…! आपका क्या कहना है? वैसे, यह फ़िल्म अजय के पन्नालाल डायरेक्ट कर रहे हैं और इसे प्रोड्युस कर रहे हैं टोनी डी’सूज़ा, अमूल विकास मोहन और नितिन उपाध्याय. बहन होगी तेरी में राजकुमार राव और श्रुति हासन के अलावा गुलशन ग्रोवर और गौतम गुलाटी भी होंगे और यह फ़िल्म 26 मई 2017 को रिलीज़ होगी.