राजकुमार राव की ‘शादी में जरूर आना’ का फर्स्ट Poster रिलीज

Archival

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव जिन पर आजकल भगवान अच्छा खासा मेहरबान है. जी हां अभी कुछ समय पहले ही उनकी सबसे धमाकेदार फिल्म ‘न्यूटन’ जिसे रिलीज़ के पहले ही दिन ऑस्कर के लिए नॉमिनेट कर लिया गया था. जी हां…. हम बात कर रहे है फिल्म ‘न्यूटन’ की जिसने पर्दे पर आते ही अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया था. पहले ही दिन से फिल्म शानदार कमाई कर ली थी. अब तो फिल्म के एक्टर राजकुमार राव ने भी बता दिया है कि अगर कहानी में दम हो और किरदार को सही तरीके से दर्शकों तक पहुंचा दिया जाए तो करोड़ों के तामझाम की जरूरत नहीं पड़ती. यह बात तो फिल्म की कमाई ही साबित कर रही है. अब इस फिल्म के साथ साथ बात कर ली जाए उनकी आगामी फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ के बारे में तो जनाब बता दे कि अभिनेता राजकुमार राव की यह फिल्म जो कि, इसी साल नवंबर के महीने में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का अभी हाल ही में पहला पोस्टर भी रिलीज हो गया है. आपको बता दे की इस फिल्म के साथ ही बॉलीवुड को नई जोड़ी मिलने वाली है. ‘शादी में जरूर आना’ में राजकुमार राव के अपोजिट कृति खरबंदा नजर आएंगी. दोनों पहली बार साथ में काम कर रहे हैं.
—————————