राज्यसभा में पिछड़े वर्गो से जुड़ा विधेयक रोके जाने पर PM मोदी ने जताई हैरानी

Society

अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिए जाने संबंध संविधान संशोधन विधेयक को रोके जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए सवाल किया कि जब इस विधेयक का मकसद पिछड़े वर्गो के फायदे से जुड़ा था तब इसे राज्यसभा में क्यों रोका गया. भाजपा के आेवीसी वर्ग के सांसदों को संबोधित करते हुए पीएम ने यह बात उस समय कही, जब वे राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को अनुसुचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग की तरह से संवैधानिक दर्जा दिए जाने संबंधी विधेयक को लोकसभा में पारित किए जाने पर उन्हें धन्यवाद देने गए थे.

भाजपा महासचिव भूपेन्द्र यादव ने बैठक के बाद मोदी को उद्धृत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि यह विधेयक समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों को न्याय सुनिश्चित करेगा. लेकिन यह आश्चर्यजनक है कि उच्च सदन में यह विधेयक पारित नहीं हो सका.

पीएम ने कहा कि यह अच्छा होता अगर यह विधेयक उच्च सदन में भी पारित हो गया होता. मोदी ने पार्टी सांसदों से इस विधेयक के लाभ के बारे में जनता को जानकारी देने को भी कहा कि यह किस प्रकार से उनके जीवन में बदलाव लाएगा.