कनाडा के विनीपेग शहर में पिछले दिनों चोरी की एक घटना ने पूरे शहर को हैरान कर दिया. यहां के एगलेक क्षेत्र में चोरों ने रातोंरात 20 मीटर ऊंचा मोबाइल टावर ही गायब कर दिया. साथ में उपकरण भी ले गए. अगले दिन जब इलाके के मोबाइल सिग्नल सिग्नल न मिलने के चलते ठप हो गए, तो छानबीन करने पहुंचे मोबाइल नेटवर्क प्रदाता कंपनी के अधिकारियों के होश उड़ गए.
जहां पहले 20 मीटर ऊंचा यह टावर था, वहां अब समतल जमीन दिख रही थी. चोरी की रिपोर्ट लिखाई गई. जांच में पता चला कि कुछ लोगों ने उस इलाके में एक ट्रक देखा था, जिसमें कुछ लोग टावर के हिस्सों को लेकर जा रहे थे. अब पुलिस इन चोरों की तलाश में जुटी हुई है.