आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग आगे बढ़ने के लिए बहुत मेहनत करते है और समय न मिलने के कारण अच्छे से खान-पान नहीं हो पाता है, इस वजह से कई लोग बढ़ते मोटापे से परेशान हैं। समय न मिलने की वजह से लोग नियमित तौर पर एक्सरसाइज भी नहीं कर पाते हैं। जिसकी वजह से मोटापे से परेशना हैं। हम आफको 5 ऐसे तरीकें बता रहे हैं जिससे आप अपना वजन कम कर सकते हैं। अगर रात को सोने से पहले आप ये 5 नुस्खें आजमाएं तो मोटापे पर काबू सकते हैं।
-सोने से पहले खाने में मिर्च का सेवन करें, मिर्च फैट कम करने में काफी फायदेमंद होता है।
-रात को सोने से पहले ग्रीन टी पीने पर शरीर का मैटाबॉलिज्मं बढ़ता है, जिससे रातभर आपका वजन कम होता रहता है।
-नींद पूरी ना होना भी आपके वजन को बढ़ा सकता है, इसलिए कोशिश करें कि आप अपनी नींद पूरी करें।
-सोने से पहले खुद को रिलैक्स रखने का काम करें, जैसे ध्यान, सुकून भरा संगीत सुने, नहाए, इससे आपको अच्छी नींद आएगी।
-रात का खाना 7 बजे तक खा लें, देर में खाना खाने से आपके मेटाबोलिज्म पर असर पड़ता है।