दुनिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ियों में शुमार स्पेन के राफेल नडाल ने रविवार को 10वीं बार मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टुर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया. 4 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नडाल दस बार एक टूर्नामेंट जीतने वाले ओपन ईरा के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. बार्सिलोना और फ्रेंच ओपन में भी नडाल के पास यह हासिल करने का मौका है. वह इन दोनों टूर्नामेंट भी नौ-नौ बार जीत चुके हैं. प्रतियोगिता में चौथे सीड के नडाल ने शुरुआत से ही अपने विरोधी पर दबाव बनाना शुरु किया लेकिन तीन ब्रेक प्वाइंट हासिल नहीं कर पाए.
पहला गेम हाथ से फिसलने के बाद नडाल ने अपना खेल दिखाया और अपने बेहतरीन फोरहैंड टॉप स्पिन से रामोस को संभलने का मौका तक नहीं दिया. इसके बाद नडाल को खेलना रामोस के बस में नहीं था और 30 मिनट तक चले पहले सेट को नडाल ने 6-1 से जीत लिया. रामोस ने इसके बाद वापसी की कोशिश की लेकिन 2-2 से गेम के बराबर होने के बाद नडाल ने एक बार फिर रामोस को बैकफुट पर धकेल दिया.
दूसरे सेट में 4-3 से आगे निकलने के बाद नडाल 0-30 से पीछे चल रहे थे लेकिन ग्राउंड शॉर्ट विनर लगा कर उन्होंने वापसी कर ली. रामोस के डबल फॉल्ट के साथ नडाल ने 10वीं बार खिताब अपने नाम कर लिया. स्पेन के दोनों खिलाड़ी तीसरी बार आमने सामने थे और नडाल का रिकॉर्ड 3-0 का रहा है.