अभिनेत्री विजयता पंडित ने मशहूर फिल्म निर्माता रामानंद सागर के बेटे मोती सागर को अदालत में घसीटने की धमकी दी है। विजयता का दावा है कि मोती उनके बकाया 1.65 करोड़ रुपये उन्हें नहीं दे रहे हैं। विजयता ने इस संबंध में मोती को एक नोटिस भी भेजा है। इसमें कहा गया है कि फरवरी 2015 में जब आदेश जिंदा थे, तब उन्होंने लोखंडवाला स्थित एक बंगले को खरीदने के लिए 1.65 करोड़ रुपये की टोकन राशि मोती को दी थी। नोटिस में कहा गया है कि चूंकि यह सौदा कभी आगे नहीं बढ़ा और इसे किसी और को बेच दिया गया, इसीलिए वह रकम विजयता को वापस की जानी चाहिए।
उधर मोती सागर का कहना है कि उनके ऊपर विजयता का कोई पैसा बाकी नहीं है। अपने ऊपर लगाए गए आरोपों से इनकार करते हुए मोती ने कहा है कि उल्टा आदेश ने ही 2 करोड़ 28 लाख रुपये उनसे उधार लिए थे। उन्होंने कहा, ‘मेरे ऊपर आदेश और विजयता का कोई पैसा बाकी नहीं है। उनके ऊपर मेरा जो बकाया है, उसे वसूलने के लिए मैं जल्द ही एक केस दर्ज कराऊंगा।’
मालूम हो कि सितंबर 2015 में विजयता के पति आदेश श्रीवास्तव की मौत हुई थी। विजयता ने मोती सागर द्वारा लगाए गए आरोपों से इनकार करते हुए दावा किया कि जब आदेश जिंदा थे, तब भी मोती पैसे लौटाने की बात को टाल रहे थे। उन्होंने कहा, ‘जब मेरे पति गुजर गए, तो उन्होंने मेरा फोन उठाना भी बंद कर दिया। मैं उनके दफ्तर गई और घंटों तक वहां बैठकर उनसे मिलने का इंतजार करती रही, लेकिन हर बार मुझे बिना उनसे मिले ही लौटना पड़ा। यह मेरे पति की गाढ़ी कमाई के पैसे हैं और इसे वापस लेने के लिए मैं पूरा जोर लगा दूंगी।’