रामु पर टाइगर का बाण

Entertainment

राम गोपाल वर्मा टाइगर श्रॉफ को उनके जन्‍मदिन पर ‘बिकनी बेब’ कह चुके हैं और हाल ही में विद्युत जमवाल द्वारा रामू के एक कॉल को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया गया जिसमें रामू उन्‍हें ‘ट्रांसजेंडर’ कहते सुनाई दिए हैं। अभी तक टाइगर ने आइजीवे की इस तरह किसी भी टिप्‍पणी का कोई जवाब नहीं दिया था लेकिन अब टाइगर श्रॉफ ने विद्युत जमवाल की तरह ही रामू को उनकी हरकत के लिए सतर्क किया है।

टाइगर ने पहली बार रामू पर कमेंट करते हुए कहा है कि अगर टाइगर अपने मन की बात बता देंगे तो वह सही नहीं होगा क्‍योंकि मिस्‍टर डायरेक्‍टर इंडस्‍ट्री के सीनियर व्‍यक्ति हैं। टाइगर ने कहा, ‘ रामू सीनियर व्‍यक्ति हैं और वह सालों से इस इंडस्‍ट्री में हैं। मैं अभी-अभी इस इंडस्‍ट्री में आया हूं। अब अगर मैं मन की बात बोलूं तो वह सही नहीं होगा। लेकिन मैं खुश हूं कि मैंने इस इंडस्‍ट्री में इतनी जगह बनाई है कि कम से कम लोग मेरे बारे में बात तो कर रहे हैं। मैंने कुछ तो प्रभाव छोड़ा ही है।’टाइगर इस मामले पर इतना ही कहकर नहीं रुके।

उन्‍होंने यह भी कहा कि रामू के इन ट्वीट्स से उनके माता-पिता को शर्मिंदगी महसूस हुई है। टाइगर ने कहा, ‘ इस तरह की चीज पर रिएक्‍ट करना मेरे दायरे से बाहर है। मैं इस चीज पर और भी बात कर के अपने माता-पिता के लिए शर्मिंदगी नहीं लाना चाहता और मुझे नहीं लगता कि वह भी चाहते हैं कि मैं इसके बारे में रिएक्‍ट करूं।