राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता को मिला अल्लू अर्जुन का साथ

Entertainment

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सिनेमेटोग्राफर राजीव रवि, अभिनेता अल्लू अर्जुन की आगामी फिल्म से तेलुगू फिल्म उद्योग में करियर का आगाज करेंगे. फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है. वह देव डी और उड़ता पंजाब में काम कर चुके हैं. फिल्म की यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, राजीव को इस फिल्म के लिए अनुबंधित कर लिया गया है.

Image result for national award winner cinematographer,rajeev ravi,allu arjun,telugu movie

हालांकि, निर्माताओं द्वारा आधिकारिक रूप से इसे घोषित करना बाकी है. यह घोषणा अगले महीने फिल्म लांच के मौके पर की जाएगी. पिछले सप्ताह अर्जुन के जन्मदिन पर जारी फिल्म के पोस्टरों में से एक पर राजीव के नाम का भी उल्लेख था. वक्कन्थम वामसी इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं.

विशाल-शेखर की जोडी फिल्म में संगीत देगी और लगादापाती श्रीधर इसके निर्माता हैं. अर्जुन फिलहाल हरीश शंकर निर्देशित तेलुगू एक्शन फिल्म दुवादा जगन्नाधाम की शूटिंग में व्यस्त हैं.