बेगम जान’ मूवी के प्रमोशन के लिए शनिवार को फिल्म की लीड एक्ट्रेस विद्या बालन और फिल्म निर्माता महेश भट्ट, एमएस धोनी के होम टाउन रांची पहुंचे. एयरपोर्ट से दोनों ही पिंक ऑटो पर बैठ होटल रेडिशन ब्लू गए. फिल्म में विद्या बालन ने बेगम जान नामक महिला का किरदार निभाया है. इससे पहले जब महेश भट्ट रांची आए थे तो उन्होंने पिंक ऑटो में सवारी की थी. उन्होंने महिला ड्राइवर्स के साथ फोटो भी खिंचवाई थी.
उस वक्त ही यह तय किया था कि पिंक ऑटो के जरिए फिल्म का प्रमोशन किया जाएगा.दरअसल, पिंक ऑटो महिलाओं के लिए संचालित ऑटो है, जिसकी ड्राइवर भी महिलाएं ही हैं. कहीं ना कहीं यह फिल्म महिला सशक्तिकरण से जुड़ी हुई है, इस लिए पिंक ऑटो ड्राइवर्स को भी फिल्म प्रमोशन में शामिल किया गया.
शनिवार को मुंबई से विद्या बालन और महेश भट्ट रांची एयरपोर्ट पहुंचे. उनके आने से करीब 1 घंटे पहले ही करीब दर्जन भर पिंक ऑटो ड्राइवर यहां आ गईं थी.एयरपोर्ट पर विद्या बालन को देखने के लिए फैन्स की भीड़ उमड़ पड़ी. विद्या बालन और महेश भट्ट एयरपोर्ट से बाहर आए और शीलवंशी के ऑटो में बैठ गए.