रिलायंस जियो का बड़ा धमाका, पेश किया धन धना धन ऑफर

Society

रिलायंस जिओ ने फिर एक नया धमाका किया है. अब कंपनी ने जियो धन धना धन ऑफर पेश किया है. इस नया ऑफर के तहत जियो अपने ग्राहकों को Rs.309 और Rs. 509 के रिचार्ज पर अगले तीन महीनों के लिए अपनी सभी सेवायें फ्री दे रही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ऑफर उन लोगों के लिए नहीं है जिन्होंने पहले से Jio समर सरप्राइज ऑफर के लिए ऐक्टिवेट कराया है. Rs. 303 में हर दिन 1GB 4G डाटा मिलेगा, साथ ही फ्री कॉलिंग, SMS और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

वहीँ Rs. 509 के रिचार्ज  पर हर दिन 2GB 4G डाटा मिलेगा, साथ ही फ्री कॉलिंग, SMS और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. आपको बता दें कि, अभी कल ही ट्राई के आदेश पर जियो ने आधिकारिक तौर पर जियो Summer Surprise ऑफर को वापस लिया है.