मोबाइल फोन मार्केट में तहलका मचा चुकी रिलायंस जिओ अब जल्द ही एक और नया धमाका करने जा रही है। जिओ अब अपनी ब्रॉडबैंड और डायरेक्ट टू होम सर्विस भी जल्द ही शुरू करने जा रही है। इसको लेकर कंपनी बड़े संकेत दिए हैं। हाल ही में खबर आई थी कि जिओ फाइबर-टू-होम सर्विस टेस्ट कर रही है। लेकिन अब रिलायंस जिओ की वेबसाइट पर रिचार्ज सेक्शन में ब्रॉडबैंड और DTH को भी लिस्ट कर दिया गया है।
मिलेगी 1जीबीपीएस की स्पीड
जिओ डॉट कॉम के रिचार्ज सेक्शन में इसे मेंशन किया गया है। हालांकि फिलहाल इसे रिचार्ज नहीं किया जा सकता क्योंकि कंपनी ने इन सर्विस को जारी नहीं किया है। जिओ अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस को देश के कुछ हिस्सों में टेस्ट कर रही है। इस सर्विस के तहत इंटरनेट 1GBps की स्पीड के साथ दिया जा रहा है जिसका टेस्ट मुंबई की कुछ कॉलोनियों में हो रहा है।
DTH की फोटो हुई थी वायरल
हाल ही में जिओ के DTH बॉक्स की एक फोटो सोशल मीडिया पर आई थी। इस लीक फोटो में जिओ का सेट अप बॉक्स अन्य सेटअप बॉक्सेज की तरह आयताकार है। इस जिओ ब्रांडिंग ऊपर की ओर दिखाई दे रही थी। वहीं, इसके पीछे केबल पोर्ट के साथ ही USB पोर्ट और वीडियो, ऑडियो आइटपुट पोर्ट भी दिए गए थे। इसमें Ethernet पोर्ट भी है जिसकी मदद से ये ब्रॉडबैंड मॉडम से जुड़ेगा। इस सर्विस की शुरूआत भी जल्द ही की जाएगी।