फ़िल्मी दुनिया में एनिमेटेड फ़िल्मी भी बनती हैं. जिसे लेकर चर्चा कुछ खास ही होती है. इन फिल्मों में बॉलीवुड के कलाकार अपनी आवाज़ देते हैं. ऐसे ही एक और एनिमेटेड फिल्म आने वाली है जिसका नाम है ‘हनुमान दा दमदार’ जिसकी चर्चा काफी ज्यादा है.
बता दे को इस फिल्म में कई स्टार्स ने अपनी आवाज़ दी है जिसमे सलमान खान से लेकर कुणाल खेमू भी शामिल हैं. वहीँ फैशन इंडस्ट्री में फैशन दिवा मानी जाने वाली सोनम कपूर ने इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया है. काफी रोचक कहानी है ये जिसका निर्देशन और लेखन रुचि नारायण ने किया है.
इस पर सोनम कपूर ने लिखा, ‘भारत का पसंदीदा सुपरहीरो लौट आया है.’ इसी के साथ बता दे कि फिल्म में रवीना टंडन, जावेद अख्तर, मकरंद देशपांडे और विनय पाठक सितारों ने आवाज़ दी है.
फिल्म 19 मई 2017 को रिलीज़ होगी. ऐसे तो कई एनिमेटेड फिल्में बनाई गई है जैसे ‘ओ मॉय फ्रेंड गणेशा’, ‘बाल हनुमान’, ‘भीम’, ‘कृष्णा’ और अब आ रही है ”हनुमान दा दमदार’ जो एक बार फायर से बच्चों का और बड़ों का मनोरंजन कर सकेंगे.