रिव्यु के चक्कर में महिला ने पोस्ट कर दी खुद की ही निकर वाली फोटो

OMG!

आज हम चाहे ऑनलाइन शॉपिंग करते है लेकिन प्रोडक्ट खरीदते समय सबसे ज़्यादा जिस चीज़ पर भरोसा करते हैं वो है रिव्यु. आज हर चीज चाहे वह फिल्म का रिव्यू, शो का रिव्यू, चैनल का रिव्यू कुछ भी हो सब बहुत खास हो गया है. ऐसे ही अभी हाल ही में  एक महिला ने अपनी नई वाशिंग मशीन का फोटो क्लिक किया और वेबसाइट पर भेज दिया. लेकिन कुछ और ही हो गया.

दरअसल Currys नाम की वेबसाइट पर एक औरत ने LG FH4U2VCN4 Washing Machine – Silver मशीन का रिव्यू पोस्ट किया. लेकिन उन्होंने जो फोटो पोस्ट की उसमें वे सिर्फ़ निकर पहने हुए खड़ी थी. जब से ये रिव्यू अपलोड हुआ है, तब से लेकर अभी तक Currys की वेबसाइट पर ये प्रोडक्ट अभी तक सबसे ज़्यादा बार क्लिक किया जा चुका है.